आंचल की रहस्मय मौत की सीबीआई जांच की मांग
देहरादून ! दो माह पूर्व रहस्मय मौत की शिकार आंचल के परिजनों ने उसकी मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।

देहरादून ! दो माह पूर्व रहस्मय मौत की शिकार आंचल के परिजनों ने उसकी मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।
आंचल के परिजनों ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अब पुलिस पर इस मामले में भरोसा नहीं रह गया है। मामले की सीबीआई से जांच कराने से दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
आंचल के पिता अनिल कोहली, माता अंजुम कोहली और भाई अग्रिम कोहली ने आज यहां उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि आज आंचल की मौत को दो माह हो गये हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है और लगातार उन्हें गुमराह किया जा रहा है। इस मामले के तमाम सबूत जो उनके पास थे सभी पुलिस को दिये जाने के बावजूद आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न होने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगती है।
उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र लिखा गया है। गृह सचिव ने सीबीआई जांच का अनुरोध किया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि गत 14 फरवरी को आंचल की उसके फ्लैट में रहस्यमय ढंग से मौत हो गई थी। इस पर आंचल के माइके वालों ने उसके पति और ननदों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में जांच आगे बढ़ती न देख कुछ युवाओं ने आंचल को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर जबरदस्त आवाज बुलंद कर रखी थी।
मामला पुलिस महानिदेशक एमए गणपति के सामने आया तो उन्होंने इस मामले की जांच एसपी देहात श्वेता चौबे को सौंपी है और एलान किया कि सीबीआई की तर्ज पर इस मामले की विशेष जांच होगी तथा दावा किया कि डाॅक्टरों का विशेष पैनल बनाया गया है लेकिन पैनल में डाक्टर ही नहीं थे, केवल फार्मासिस्टों को रखा गया।


