देहरादून : पहला राष्ट्रीय पुस्तक मेला 28 अगस्त से
उत्तराखंड के देहरादून में 28 अगस्त से पांच सितम्बर तक राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश में यहां इस तरह का पहली बार राष्ट्रीय स्तर पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में 28 अगस्त से पांच सितम्बर तक राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश में यहां इस तरह का पहली बार राष्ट्रीय स्तर पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है।
प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने आज यहां यह जानकारी दी।
स्थानीय परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुस्तक मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए डाॅ. रावत ने बताया कि देहरादून में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है।
इसमें लगभग 150 राष्ट्रीय स्तर के प्रकाशक भाग लेंगे।
पुस्तक मेले का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल के.के. पाॅल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 28 अगस्त को संयुक्त रूप से करेंगे।
डाॅ. रावत ने बताया कि उद्घाटन समारोह में नेशनल बुक ट्रस्ट के चेेयरमैन प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया इस पुस्तक मेला का समापन पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर किया जायेगा।
मेले में राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों और पत्रकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें पुस्तक लेने वालों के लिए 20 प्रतिशत् की छूट दी जायेगी।
उन्होने बताया कि इस मेले में प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जायेगा, जिसमें 10 बजे से 12 बजे तक हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं तथा 12 से दो बजे तक इन्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
जबकि सांय पांच बजे बजे तक डिग्री काॅलेज विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा सांय छह बजे से अन्तरमहाविद्यालय छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
डाॅ. रावत ने बताया कि पुस्तक मेले में प्रतिदिन लगभग तीन से चार हजार छात्र/छात्राएं प्रतिभाग करेंगें तथा प्रत्येक दिन प्रदेश के विभिन्न मंत्री, विधायक एवं विश्वविद्यालयों के कुलपति मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
राष्ट्रीय पुस्तक मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने के दौरान, मेले के नोडल अधिकारी डाॅ हर्षवंती बिष्ट, मातबर सिंह रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।


