देहरादून एक्सप्रेस के डिब्बे दो हिस्सों में बंटे, बड़ा हादसा टला
मोदीनगर मोदी नगर रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया

गाजियाबाद। मोदीनगर मोदी नगर रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। जिसमें हजारों दैनिक यात्रियों को दिल्ली और गाजियाबाद पहुंचाने वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन मोदी नगर रेलवे स्टेशन पर अचानक दो भागों के बट गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन यात्रियों को लेकर मोदी नगर स्टेशन छोड़ने ही वाली थी। ट्रेन जब चली तो उसके आधे डिब्बे स्टेशन पर ही खड़े रह गए।
सूत्रों के मुताबिक यह हादसा ट्रेन का कपलिंक टूट जाने के कारण हुआ। यदि यह हादसा चलती हुई ट्रेन में हुआ होता तो बहुत सी जाने जा सकती थीं। प्रारम्भिक जांच में किसी असामाजिक तत्व के शामिल होने की उम्मीद कम है मगर आज का यह हादसा रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर देता है।
हादसे की वजह से दैनिक यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कपलिंक जोड़ने के कुछ देर बाद ट्रेन मोदीनगर रेलवे स्टेशन से रवाना कर दी गई है। बड़ा सवाल यह है कि क्या इनकी सुरक्षा इनके चेक करने वाले कर्मचारी केवल औपचारिकता भर निभाते हैं।


