पीजीडीएम के विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में दी गई डिग्री
एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में 2017 से 2022 तक मिली डिग्री

ग्रेटर नोएडा। उपाधि मतलब डिग्री मतलब विजय यश सफलता। डिग्री प्राप्ति का उल्लास और उमंग तथा आत्म-अभियक्ति का आकर्षण एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में पीजीडीएम के छात्रों का दीक्षांत समारोह में देखने को मिला।
दीक्षांत समारोह में 2017 से लेकर 2022 तक के पीजीडीएम के पास-आउट छात्रों को दीक्षांत समारोह में डिप्लोमा की उपाधि प्रदान की गयी। इस दौरान सभी बैच के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कालेज की चेयरपर्सन के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन की। सरस्वती माता के पूजन और प्रार्थना के अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर.के. सिन्हा, विशिष्ट अतिथि एसोचैम के डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जीबीयू के कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने सभी छात्रों को एकेडमिक सफलता के लिए बधाई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कुलपति ने प्रोफेशनल जीवन में सतत सीखते रहने की प्रेरणा दिया और कहा कि भारत ने कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में ऐसी प्रगति की है कि आने वाले वर्षों मे पूरे विश्व का प्रबंधन भारत के हाथों मे आने वाला है, जिससे पीजीडीएम की डिग्री वाले व्यवसायिक प्रबंधकों को जबरदस्त अवसर मिलने वाला है।

छात्रों में उमंग और उत्साह के वातावरण ने पूरे प्रांगण को आभामय कर दिया। कॉलेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई दिया। भविष्य में विविध क्षेत्रों में नाम रोशन करने का संदेश दिया तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सभी विभाग के निदेशक, डीन व शिक्षकगम उपस्थित रहे।


