ग्रामीण अंचलों एवं सशिमं में बांधा गया रक्षा सूत्र
रक्षाबंधन के पावन पर्व में बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांध कर आशीर्वाद लिया। ग्रामीण अंचलों मैं भी हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया

खरोरा। रक्षाबंधन के पावन पर्व में बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांध कर आशीर्वाद लिया। ग्रामीण अंचलों मैं भी हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा द्वारा संचालित संस्कार केंद्रों में अध्ययनरत भैयाओ को रक्षा सूत्र बांधा गया ।
विद्यालय के बहनों को 15 - 15 समूह में बनाकर संस्कार केंद्र में विद्यालय के आचार्य दीदीयों के मार्गदर्शन में उपस्थित होकर यह कार्यक्रम संपन्न किया गया द्य इस कार्यक्रम में संस्कार केंद्र के क्रमांक 01 में गुरु घासीदास संस्कार , 02 डॉ भीमराव अंबेडकर 04 गहिरा गुरु संस्कार केंद्र संचालित परमेश्वरी गिलहरे, चेतन गिलहरे व खुशबू साहु उपस्थित रहे।
संस्कार केंद्र के भैयाओं को सप्तम व अष्टम के बहनों द्वारा सूत्र बांधकर व झुग्गी - बस्ती में निवासरत गोड़, देवार राजीव नगर के भैयाओ को रक्षासूत्र में बांधकर रक्षाबंधन पर्व संपन्न हुआ।


