17 दिसंबर को जालंधर में आयोजित होगी रक्षा पेंशन अदालत
रक्षा महानियंत्रक, दिल्ली छावनी की ओर से वज्रा सैनिक इंस्टीट्यूट जालंधर छावनी में 17 दिसम्बर को रक्षा पेंशन अदालत आयोजित की जायेगी

जालंधर। रक्षा महानियंत्रक, दिल्ली छावनी की ओर से वज्रा सैनिक इंस्टीट्यूट जालंधर छावनी में 17 दिसम्बर को रक्षा पेंशन अदालत आयोजित की जायेगी।
सेना प्रवक्ता के यहां जारी बयान में बताया गया है कि पेंशन अदालत के दौरान डिफेंस पेंशनर एवं उनके परिवारों की पेंशन संम्बधी शिकायतों की सु नवाई पी सी डी ए (पेंशन) इलाहाबाद, रक्षा लेखा नियंत्रक (पेंशन संवितरण) मेरठ तथा बैंक अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
शिकायत स्थल पर ही उनकी शिकायतों के निपटान का हर संम्भव प्रयत्न किया जाएगा। अतः सभी डिफेंस पेंशनर जिनकी पेंशन संम्बधी कोई शिकायत हैं अथवा वे कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे इस पेंशन अदालत में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं।
ऐसे सभी डिफेंस पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनभोगी, जिन्हें अपनी कोई शिकायत हैं, वह शिकायत के लिए आवेदन पत्र डीपीडीओ जालंधर, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जालंधर एवं नवांशहर एवं सैनिक सहायता केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं।


