कल कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कोडागु का दौरा करेंगी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कल कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कोडागु जिले का दौरा करेंगी और राहत शिविरों में रह रहे लोगों से बातचीत करने के अलावा जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी

बेंगलुरु। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कल कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कोडागु जिले का दौरा करेंगी और राहत शिविरों में रह रहे लोगों से बातचीत करने के अलावा जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई की आेर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक राज्यसभा में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाली सीतारमण विशेष विमान ने मैसुरु आएंगी और कल सुबह कोडागु के हरंगी हवाई अड्डा पहुंचेंगी। वह सबसे पहले कोडागु जिले के बाढ़ प्रभावित कुशलनगर के विभिन्न इलाकों में हालात का जायजा लेंगी। वह राहत शिविरों में रह रहे विस्थापिताें से भी मुलाकात करेंगी।
इसके बाद वह मदापुरा गांव का दौरा करेंगी जहां भीषण भूस्खलन के कारण काफी तबाही हुई है। वह इलाके का सर्वेक्षण करेंगी और जिला मुख्यालय मदिकेरी के मैत्री हॉल में राहत शिविर में लोगों से बातचीत करेंगी और विस्थापितों की शिकायतें सुनेंगी।
भाजपा के राज्य मीडिया संयोजक एस शांताराम ने बताया कि सुश्री सीतारमण बाद में कोडागु की उपायुक्त पी आई श्रीविद्या और अन्य जिला एवं राहत दल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। वह उनके साथ राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में चर्चा करेंगी।


