शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने की मुलाकात
आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की और उनके परिवार वालों का हौसला बढ़ाया

नई दिल्ली। आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की और उनके परिवार वालों का हौसला बढ़ाया। निर्मला सीतारमण ने शहीद औरंगजेब के परिवार के साथ समय बिताया और परिवार वालों को आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।



शहीद औरंगजेब के परिवार से मिलने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज मैंने औरंगजेब के परिवार के साथ समय बिताया।शहीद जवान औरंगजेब और उनका परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है। वह अपने आपको अकेला न समझे, पूरा देश उनके साथ हैं।

रक्षा मंत्री से पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी उनके परिवार से मुलाकात की थी और शहीद औरंगजेब के पिता को आश्वासन दिया था कि उनके बेटे की शहादत का बदला लिया जाएगा।

आपको बता दें कि ईद के मौके पर अपने घर जा रहे जवान औरंगजेब को आतेकियों ने अगवा कर लिया था और 14 जून की शाम पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने औरंगजेब का शव कालम्पोरा से करीब 10 किलोमीटर दूर गुस्सु नाम के एक गांव में बरामद किया था। आतंकियों ने औरंगजेब ने टॉर्चर किया था और उनके सिर और गर्दन पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।



