डिफेन्स अकाउंट्स सूद क्रिकेट के सेमीफाइनल में
डिफेन्स अकाउंट्स की टीम ने 275 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया

नई दिल्ली। नमन शर्मा के तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 78 गेंदों पर बने 76 रन तथा विकेट कीपर बल्लेबाज गौरव तोमर के शानदार हरफनमौला खेल (29 रन, तीन कैच व दो स्टंप) की बदौलत डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने सेंट स्टीफ़ंस मैदान पर खेले जा रहे 28वें वोल्गा अखिल भारतीय ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में लाला राम चरण अग्रवाल क्रिकेट क्लब को 128 रनों से हराकर लगातार दूसरे वर्ष सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर डिफेन्स अकाउंट्स की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 275 रन बनाए।
जवाब में लाला राम चरण की टीम 29 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई । मुख्य अतिथि केसर चौधरी ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से नमन शर्मा और गौरव तोमर को प्रदान किया।
डिफेन्स अकाउंट्स की टीम ने 275 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। नमन शर्मा ने 76, चरणजीत सिंह ने 30 गेंदों पर तीन छक्कों व तीन चौकों की मदद से 48 रन और शलभ श्रीवास्तव ने 39 रनों की उपयोगी पारी खेली। लाला राम चरण टीम की ओर से योगेश शर्मा ने 42 रनों पर दो, कुंवर बिधूड़ी ने 55 रनों पर दो और नितिन बसोया ने 66 रनों पर दो विकेट लिए।
जीत के लिए 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाला राम चरण अग्रवाल क्रिकेट क्लब की टीम 11 ओवर शेष रहते 147 रनों पर सिमट गई। करण बिधूड़ी ने 45 रन और कुंवर बिधूड़ी ने 28 रन बनाए।
डिफेन्स की ओर से मोहम्मद आरिफ़ (2/18), कुलदीप यादव (2/24) व प्रिन्स यादव (2/33) सफल गेंदबाज रहे।
संक्षिप्त स्कोर: डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 40 ओवर में 275 रन (नमन शर्मा 76, चरणजीत सिंह 48, शलभ श्रीवास्तव 39, योगेश शर्मा 2/42, कुंवर बिधूड़ी 2/55 व नितिन बसोया 2/66) लाला राम चरण अग्रवाल क्रिकेट क्लब 29 ओवर में 147 रन (करण बिधूड़ी 45, मोहम्मद आरिफ़ 2/18, कुलदीप यादव 2/24 व प्रिन्स यादव 2/33)


