दीपिशिखा नागपाल का संगीत में इस तरह से हुआ पर्दापण
अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल का कहना है कि गायन का जुनून उनमें काफी लंबे से रहा

मुंबई । अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल का कहना है कि गायन का जुनून उनमें काफी लंबे से रहा है। अपने पहले एल्बम को रिकॉर्ड करने के अनुभव को याद करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "मैं हमेशा ही संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थी।"
वह आगे कहती हैं, "मुझे याद है लगभग दो साल पहले जब मैं अपनी पहली रिकॉडिर्ंग के लिए स्टूडियो गई हुई थी, तो उस वक्त मैं अपनी प्रस्तुति को लेकर बहुत घबराई हुई थी, चूंकि मेरी आवाज हस्की है इसलिए मैं और भी ज्यादा डरी हुई थी, जबकि एक कलाकार के तौर पर मैं अपनी इसी आवाज को लेकर बेहद कॉन्फिडेंट रही हूं। डबिंग करने के दौरान मैं कभी भी नहीं हिचकिचाई, यहां तक कि 'विष्णु पुराण' शो के डबिंग के दौरान भी नहीं, जो कि काफी चुनौतीपूर्ण था, मुझमें कभी कोई झिझक नहीं रही, लेकिन एक गीत को रिकॉर्ड करने के दौरान मैं कुछ हद तक नर्वस थी क्योंकि यह थोड़ा अलग था।"
दीपशिखा का आखिरी रिकॉर्ड किया गाना 'गो कोरोना गो' रहा और अब वह जल्द ही एक नए एल्बम के अनावरण के लिए तैयार हैं। वह 'बिग बॉस' व 'विष्णु पुराण' जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं।


