काम नही रहने पर वह रेस्टलेस हो जाती हैं दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि काम नही रहने पर वह रेस्टलेस हो जाती हैं

मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि काम नही रहने पर वह रेस्टलेस हो जाती हैं। दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये एक दशक हो गया है। दीपिका ने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्होंने कल ही काम शुरू किया है। अभी तो उन्हें बहुत काम करना है।
बहुत सारी फिल्मों में अलग-अलग रोल निभाने हैं।
दीपिका ने कहा कि वह जब काम नहीं करती बेहद रेस्टलेट हो जाती हैं। दीपिका ने कहा,“मुझे ऐसा लगता नहीं है कि मैं यहां 10 साल से काम कर रही हूं, मुझे लगता है बस कल ही तो आई हूं और इतना सारा काम बाकी है। अभी तो बहुत कुछ हासिल करना बाकी है अभी बहुत सारी और भी फिल्मों में काम करना है। अगल-अलग टाइप के रोल करना है। मुझे लगता है बस अभी-अभी मेरी शुरुआत हुई है। मैं अपने काम को बहुत इंजॉय करती हूं... ‘ओम शांति ओम’ से ‘पद्मावती’ तक जो भी किरदार मैंने इन 10 सालों में निभाएं हैं, उन्हें
निभाने के लिए उन किरदारों को समझना, उन्हें परदे पर जीना मुझे बेहतरीन लगता है।
दीपिका ने कहा,‘मेरा दिमाग बहुत ही रेस्टलेस है। मुझे जब थोड़ी सी भी छुट्टी मिलती है, जिसे हम ऑफ डे कहते हैं और उस दिन मैं घर पर भी होती हूं तो मुझसे आराम नहीं होता। मैं शांति से बैठ नहीं सकती। कुछ नहीं तो मैं घर की साफ-सफाई और किचन का काम करने लगती हूं। जब मैं या मेरा दिमाग कुछ नहीं कर रहे होते हैं तब मैं रेस्टलेस हो जाती हूं।


