दीपावली की खरीदारी शुरू, बाजार हुआ गुलजार
राजधानी का बाजार इन दिनों दीपावली त्यौहार को लेकर गुलजार नजर आ रहा है

रायपुर। राजधानी का बाजार इन दिनों दीपावली त्यौहार को लेकर गुलजार नजर आ रहा है। लक्ष्मी पूजा को अभी सप्ताह भर का समय शेष है लेकिन लोगों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार लोग त्यौहार को लेकर ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे है।
कलात्मक झालरों से सजा बाजार
रोशनी के त्यौहार दीपावली को लेकर बाजार सजने लगा है। इस समय राजधानी का बाजार गुलजार है। इस बार दीपावली को लेकर बाजार में झालर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ये लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है एवं लोग इसको खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। झालरों में लाईटिंग भी लोगों के दिल को भा रहा है। झालरों में विभिन्न प्रकार एवं विभिन्न कलरों का समावेश हैं। लोगों को लुभा रहे हैं। जिसके चलते लोग इसे खरीदने को मजबूर है।
दिन भर लगी रहती है जाम की स्थिति
ग्राहकी बढ़ने से बाजारों में भीड़ भाड़ की स्थिति बनी हुई है। शहर के प्रमुख बाजार गोल बाजार में अभी से पैर रखने की स्थिति नहीं हो पा रही है। शहर ही नहीं वरन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासी भी यहां खरीदी करने आते है। जिससे प्रमुख चौराहों में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
खासकर जयस्तंभ चौक से कोतवाली और कालीबाड़ी चौक तक वाहन चालकों को आने जाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़़ रहा है। सुबह 11 बजे से देर शाम 7 बजे तक ग्रामीण ग्राहकों की खासी भीड़ रहती है। वैसे तो देर रात तक स्थिति जस की तस दिखायी देने लगी है। यहां यह बताना लाजमी है कि जयस्तंभ चौक से कोतवाली चौक तक सड़क किनारे फुटपाथ पर पसरा लगाकर दुकानदारी सकी जाती है जिससे ग्राहकों की भीड़ सड़क पर नजर आती है और जाम की स्थिति बन जाती है। यातायात जवानों की संख्या कम होने के कारण इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो जाता है।
दुकानों में लगी ग्राहकों की भीड़
दीपावली समीप आते ही दुकानों में ग्राहकों की लंबी कतार दुकान खुलने से दे्र रात तक बनी रहती है। इस बार दुकानदारों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। दीपावली खरीदी की शुरूआत धमाकेदार तरीके से हो रही है। इससे इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाजार का कारोबार बहुत अच्छा रहेगा। कपड़ा दुकान, बर्तन दुकान, इलेक्ट्रानिक शॉप, साज सज्जा के साथ लाइटिंग डेकोरेशन के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बराबर बनी हुई है।
वहीं मिठाई दुकान में कई प्रकार की मिठाईयां बनाने का सिलसिला जोर पकड़ लिया है। मिठाई निर्माताओं के यहां दिन रात मिठाई बनाने का काम चल रहा है। इसी प्रकार पटाखा विक्रेताओं के द्वारा भी इस बार अच्छी ग्राहकी की बात कही जा रही है। हालांकि इस बार शिवाकाशी के नई किस्म की पटाखे बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाया है। उसके बावजूद ग्राहकों को संतुष्ट कर अच्छा व्यवसाय करने की उम्मीद जताई जा रही है।


