Begin typing your search above and press return to search.
दीपावली सामानों की जमकर खरीदारी हुई
बाजार में दीपावली त्यौहार का असर दिखने लगा है धनतेरस में दुकानों को पूरी तरह सजाकर , नई वैरायटी , नई साज - सजा के साथ दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने में लगे हैं

खरोरा। बाजार में दीपावली त्यौहार का असर दिखने लगा है धनतेरस में दुकानों को पूरी तरह सजाकर , नई वैरायटी , नई साज - सजा के साथ दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने में लगे हैं। त्योहारी आवश्यकता को देखते हुए लोग भी दुकानों की ओर रुख कर रहे हैं। कपड़ा, , सिंगार, फुलमाला समेत अन्य सामग्री की खरीदारी बढ़ने लगी है। मोटरसाइकिल, मोबाइल , इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में रेंज के हिसाब से उत्पाद रखे गए हैं।
धनतेरस के लिए बर्तन खरीदने का रिवाज है। इस दिन खरीदे गए सब उन्नति समृद्धि की पहचान माना जाता है द्य बर्तन के अलावा धनतेरस में फ्रिज, हीटर, वाटर फिल्टर का डिमांड अधिक होती है। इस डिमांड के चलते दुकानदार ने दैनिक उपयोग की चीजों के अलावा सालो तक उपयोग किये जाने वाले घरेलु सामान को रख धनतेरस का इंतजार कर रहे हैं।
Next Story


