सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों की दीपावली रहेगी फीकी
जिले के लगभग 90 सेवा सहकारी समितियों में इस बार दीपावली फीका रहेगा। क्योंकि समिति के कर्मचारियों को लगभग 10-15 महीने से पगार नहीं मिल पाया है

बिलासपुर। जिले के लगभग 90 सेवा सहकारी समितियों में इस बार दीपावली फीका रहेगा। क्योंकि समिति के कर्मचारियों को लगभग 10-15 महीने से पगार नहीं मिल पाया है।
शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की दी गई कमीशन राशि का उपयोग बैंक अपने हित में कर रहा है। जिन समितियों का शेयर बैंक में जमा है उसके बाद भी बैंक द्वारा समितियों से शेयर के नाम पर पैसा लिया जा रहा है। अपने पगार के मांग के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर आज सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने नेहरू चौक स्थिति जिला सहकारी बैंक के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठ गए है। इसके चलते सहकारी समितियों का काम आज पूरी तरह से बंद रहा।
गौरतलब है कि सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा पिछले दो अक्टूबर को एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया इसकी प्रमुख वजह जिसमें समिति के कर्मचारियों को 10-15 माह तक वेतन अप्राप्त है। नियमित वेतन भुगतान हेतु फंड निर्धारित किया जाए, शासन के योजनाअर्न्तगत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रासंगिक व्यय दोनो मिलाकर 12 प्रतिशत दिया जाता है जबकि समिति को मात्र 11 प्रतिशत दिया गया है।
1 प्रतिशत शेष राशि जारी किया जाए, शासन द्वारा समिति के $कृषकों को ऋण वितरण जीरो प्रतिशत ब्याज पर समिति से किया जाता है। समितियों द्वारा ब्याज अनुदान वर्ष 2016-17 का ऑडिट कराकर पेश किया जा चुका है। परंतु ब्याज अनुदान राशि अप्राप्त है। जिसे तत्काल समिति के खाते में जमा किया जाए, शासन के योजनान्तर्गत समर्थन मूल्य धान खरीदी 2015-16, 17 के जीरो प्रतिशत शार्टेज वाली समिति को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है। अत: प्रोत्साहन राशि दिलाई जाए एवं धान खरीदी की कमीशन राशि का भी हिसाब किताब सही ढंग से किया जाए।
उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हडताल में चले गए। इस तरह नेहरू चौक स्थित जिला सहाकारी बैंंक के सामने पंडाल लगाकर सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा धरना प्रर्दशन किया जा रहा है।


