लाफिन कला में सामूहिक रूप से मनाई गई दीपावली
ग्राम लाफिन कला में इस वर्ष दीपावली एक अनूठे अंदाज मे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युकां जिलाध्यक्ष निखिलकांत साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे

महासमुंद। ग्राम लाफिन कला में इस वर्ष दीपावली एक अनूठे अंदाज मे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युकां जिलाध्यक्ष निखिलकांत साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विशेष अतिथि वैभव मिश्रा, चैनसिंग पाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा इस प्रकार का संपूर्ण ग्राम द्वारा सामूहिक रुप से दीपावली मनाते हुए बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद और बधाई लेना सचमुच एक अभिनव पहल है।
आज लोगों की सोच व्यक्तिगत कामो तक सीमट गई है। ऐसे पहल करने से संपूर्ण ग्राम मे एकता, समरसता, सौहार्द्रता बढ़ती है। इस अवसर पर सरपंच गोवर्धन प्रसाद साहू, महेन्द्र कुमार पटेल, रामजी साहू, राधेश्याम साहू, ने मिलकर इस वर्ष सामूहिक रुप से दीपावली मनाने की पहल करते हुए पंचायत व जनसहयोग से संपूर्ण गांव के लिए फटाखे की व्यवस्था कर ग्रामवासियों को गोवर्धन पूजा मे एकत्रित कर पर्व मनाने के उद्देश्य से विशेष आतिशबाजी व बुजुर्गो का सम्मान कार्यक्रम रखा।
इस दौरान गांव से गौठान तक साफ -सफाई कर लाईट, माईक, रोशनी से सुसज्जित कर ग्वालों के राह तथा मंच को सैकड़ों दीप मालाओं से सजाकर बड़े बुजुर्गो का चंदन वंदन व गोवर्धन से तिलक लगाकर सम्मान किया गया और एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दिए। इस इवसर पर झलक राम साहू, गंगाराम मानिकपुरी, कमलेश साहू, जनक साहू, भोजराम पटेल, सुखदेव साहू, जगदीश साहू, देवनारायण साहू, संतराम साहू, नेतन पटेल सहित बडी संख्या मे महिलाएं, बच्चे, युवक व ग्रामीणजन उपस्थित थे।


