दीपक विश्व रैंकिंग में नंबर-1 बने, बजरंग शीर्ष से गिरे
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के रजत विजेता दीपक पुनिया आज जारी विश्व रैंकिंग के अपने 86 किग्रा. फ्री स्टाइल वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गये

नयी दिल्ली। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के रजत विजेता दीपक पुनिया शुक्रवार को जारी विश्व रैंकिंग के अपने 86 किग्रा. फ्री स्टाइल वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गये हैं जबकि विवादास्पद मुकाबले के बाद कांस्य पदक जीतने वाले स्टार पहलवान बजरंग पुनिया 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में शीर्ष स्थान से खिसक गये हैं।
विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करने वाले भारतीय पहलवान दीपक के पुरूषों के 86 किग्रा फ्री स्टाइल वज़न वर्ग में विश्व चैंपियन हसज़ान यज़दानी से चार अंक अधिक है। हालांकि चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले बजरंग को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह विश्व रैंकिंग में अपने 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में गदजीमुराद राशीदोव से अपना शीर्ष स्थान गंवा बैठे हैं। बजरंग नूर सुल्तान में अपने वर्ग के नंबर एक पहलवान के रूप में उतरे थे।
दीपक विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में ईरानी पहलवान यज़दानी के खिलाफ चोट के कारण हट गये थे जिससे उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा था। उन्हें पहले राउंड में टखने की चोट लगी थी जिससे वह फाइनल में नहीं उतर सके।
बजरंग ने कांस्य पदक मुकाबले में मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को 8-7 से हराया था। लेकिन स्वर्ण जीतने वाले राशीदोव से वह अपने वर्ग में शीर्ष रैंकिंग गंवा बैठे हैं। पुरूषों के 57 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में राहुल अवारे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि रवि दहिया पांचवीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। दोनों ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीता था।
महिलाओं में कांस्य पदक जीतने वाली विनेश फोगाट भी अपने 53 किग्रा वर्ग में चार स्थान उठकर दूसरे नंबर पर पहुंच गयी हैं। 50 किग्रा वर्ग में सीमा बिस्ला हालांकि एक स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गयी हैं जबकि पूजा ढांडा 59किग्रा वर्ग में पाचवें नंबर पर पहुंच गयी हैं। वह हमवतन मंजू कुमारी से अब दो स्थान पीछे हैं।


