Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वच्छ भारत मिशन को गति दे रहे समर्पण ग्रुप

ग्रामवासियों,युवाओं, महिला समूहों, को अपने गाँव, गली,सार्वजनिक स्थानों,स्कुल,तालाब घाट पनघट परिसर, को साफ-सफाई रखकर  स्वच्छ ,-सुन्दर  वातारण तैयार करने एक संदेश दिया गया

स्वच्छ भारत मिशन को गति दे रहे समर्पण ग्रुप
X

राजिम। स्वच्छता ही सेवा है। इसी मूल मंत्र को लेकर, स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान को गति दे रहे समर्पण ग्रुप श्यामनगर एवं सहयोगी ग्रुप सहेली स्वच्छता महिला टीम लफन्दी,पहल नवयुवक मंडल मूडतराई,भारत माता स्वच्छता टीम जेन्जरा कें द्वारा ग्राम,कौंदकेरा में बाजार चौक,व गांधी चौक को साफसफाई कर स्वच्छता अभियान चलाकर रोगराई से बचने प्रेरित किया गया ।

ग्रामवासियों,युवाओं, महिला समूहों, को अपने गाँव, गली,सार्वजनिक स्थानों,स्कुल,तालाब घाट पनघट परिसर, को साफ-सफाई रखकर स्वच्छ ,-सुन्दर वातारण तैयार करने एक संदेश दिया गया।

अभियान को सफल बनाने में आज भाजपा मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, पंचायत निरीक्षक नूतन साहू, सरपंच नरेंद्र चेलक,सचिव दिनुराम यादव ,समर्पण ग्रुप श्यामनगर के अध्यक्ष प्रेम साहू सदस्य रिखी साहू नेहरू साहू,कोमल साहू,छन्नू साहू,नवीन साहू, लेखराम वर्मा,मनोज साहू,गज्जू निर्मलकर,रोमेश साहू,पवन साहू,दुर्गेश,अपूर्व,ज्ञानचंद,गौतम पटेल,रानू साहू,स्वच्छता प्रकल्प के जिला संयोजक चंद्रशेखर साहू पुरंदर वर्मा,भोला तारक,ईश्वर साहू,भारत माता स्वच्छता टीम जेन्जरा एवं उसके टीम,विद्या साहू,पुष्पा साहू,गौकरण साहू,जय साहू,व कौंदकेरा से फुलजी साहू,मनोज विश्वकर्मा,द्विजलाल साहू,भूषण मंडल,तुलस साहू,राधे यादव श्री मति अनूपा साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवाशी नारी सख्ती,उपस्थित थे।

मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू ने सभी को स्वच्छता अभियान में शामिल होकर अपने अपने मोहल्ले गांव को स्वच्छ रखने प्रेरित किया एवं प्रेम साहू ने आस पास के स्वच्छता से जुड़े सभी टीम को आगे और सफ्ताहिकी स्वच्छता अभियान में शामिल होने अपील की व स्वच्छता बनाये रखने रोग राई से बचने प्रेरित किया गया ग्राम के सरपंच,सभी गांवों से आये स्वच्छता टीमो का धन्यवाद किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it