छत्तीसगढ़ के आदिवासी लीडर बार अभ्यारण की लड़ाई में समर्पित
जन संघर्ष समिति बार क्षेत्र व दलित आदिवासी मंच के बेनर तले हजारो वनवासी वनविभाग के ताना शाही एवं पुलिस द्वारा वन विभाग के रेंजर संजय रौतिया को बचाने के विरोध में अब जन सैलाब बढ़ते जा रही है

पिथौरा। जन संघर्ष समिति बार क्षेत्र व दलित आदिवासी मंच के बेनर तले हजारो वनवासी वनविभाग के ताना शाही एवं पुलिस द्वारा वन विभाग के रेंजर संजय रौतिया को बचाने के विरोध में अब जन सैलाब बढ़ते जा रही है।
अब ये लड़ाई बार अभ्यारण की नही छत्तीसढ़ के 60 प्रतिशत वन वासियो की हो गई है कुर्सी पे बैठे अफसरों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान को कुचल जा रहा है और माफियाओ को बचा रही है और दमन कारी नीतिया अपनाई जा रही है सभा को सम्बोधि करते हुए सुधेष टेकाम ने कहा किसान और आदिवासी के ऊपर लगातार हमाल हो रहे है वह अधिकार कानून तो बना लेकिन वन अधिकार कानून का सही क्रियान्वयन नही हो रहा है।
तो हमे सरकार को यह कहना पड़ेगा अपनी चरण पादुका ले लो वन अधिकार दे दो सरकार बोनस तिहार माना रही है वह वन अधिकार तिहार कब मनाएंगे पूर्व सांसद सोहन पोटाई व सर्व आदिवासी संरक्षक छग ने कहा कि राजकुमार के ऊपर जो धारा जो लगाई गई है बे बुनियाद है ।
उन्हों ने डॉक्टर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर द्वारा बनाई गई अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाती अत्याचार निवारण अधिनियम के धार के तहत आदिवसियों के साथ शारीरिक मानसिक आर्थिक रूप से जो चोट पहुचायेगा उसके ऊपर तहत कारवाही होनी चाहिए । अरविंद नेताम पूर्व केन्द्री मंत्री ने सभा अपने उदबोधन में कहा कि जहाँ आदिवासी है।
वहां जंगल है व खनिज संपदा है जिसका दोहन किया जा रहा है और आदिवसी को खदेड़ा जा रहा है मोदी जी ने कहा था अब अच्छे दिन आएगा लेकिन आदिवसियो के लिए कब अच्छा दिन आही ये पता नई ये सरकार अडानी अम्बानी जैसे पूजी पतियो के साथ मिलकर आदिवासियों को जल जंगल जमीन से बेदखल कर रही है।
रामगुलाम ठाकुर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सयोजक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के वीर सेनानी सहीद वीर नारायण सिंह के वंशज है जिन्होंने गोरे अंग्रेजो के साथ जंग लड़ा हम काले अंग्रेजो के साथ जंग लड़ रहे है एक राजकुमार को अंदर किये हो हजारो राजकुमार आज पूरे छत्तीसगढ़ में है एक पैर रेल में है।
एक पैर जेल में है जेल की रोटी खायेगे अपने जंगल जमीन नही छोड़ेंगे बार की लड़ाई अब पूरे वनवासियों की लड़ाई है जब तक संजय रौतिया गिरफ्तार नही होगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा मंच संचालन राजिम तांडी दलित आदिवासी मंच की सयोजिक व पुरषोत्तम प्रधान जी जन संघर्ष समिति बार क्षेत्र अध्यक्ष अमर ध्वज यादव द्वरा लड़ाई में सरीक हुए सभी लीडर को धन्यवाद दिया गया।


