वायु प्रदूषण में आई गिरावट, दिल्ली में नौ नवंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पिछले दो दिनों से एक्यूआई के लेवल में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है और कल एक्यूआई का लेवल 350 मापा गया

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पिछले दो दिनों से एक्यूआई के लेवल में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है और कल एक्यूआई का लेवल 350 मापा गया। पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है, हवाओं का रूख बदला है तथा उसकी गति भी तेज हुई है। इसलिए सीएक्यूएम ने ग्रेप के चौथे चरण के आदेश को वापस लेने का आदेश जारी किया था। जिसको लेकर आज दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्राईमरी स्कूल 9 नवम्बर से खुल जाएंगे। साथ ही स्कूल में होने वाली आउटडोर एक्टीविटी पर प्रतिबंध भी हटा लिया गया है। दिल्ली में आने वाले ट्रकों के प्रतिबंध के आदेश को वापस ले लिया गया है। अब दिल्ली सरकार के कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। उन्होंने कहा कि प्राईवेट निर्माण एवं विध्वंस के कार्य पर प्रतिबंध जारी रहेगा। ग्रेप 3 के तहत लगाए गए सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दो दिन पहले दिल्ली और एनसीआर का एक्यूआई लेवल 450 के पार चला गया था जिसके वजह से सीएक्यूएम के निर्देशानुसार दिल्ली में ग्रेप के चौथे चरण के प्रतिबंध को लागू किया गया था। जिसके तहत दिल्ली में आवश्यक सेवाओं से जुड़े ट्रकों को छोड़कर, बाकी ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश को रोक दिया गया था। केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति थी। प्राईमरी तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया था और उसके ऊपर की कक्षाओं में आऊटडोर एक्टीविटी को रोक दिया गया था। साथ ही कार्यालयों में सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति को 50 प्रतिशत कर दिया गया था और बाकी 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से कम करने का आदेश दिया गया था।
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि तीसरे चरण के तहत जो प्रतिबंध लगे हुए थे, वे अभी आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि फेस 3 के तहत दिल्ली के अंदर प्राईवेट निर्माण एवं विध्वंस के कार्य पर प्रतिबंध रहेगा। रेलवे, मैट्रो, एयरपोर्ट बस टर्मिनल, नेशनल सिक्योरिटी संबंधित, डिफेंस एक्टीविटी, प्रोजेक्ट आफ नेशनल इम्पार्टेंश, अस्पताल, हेल्थ केयर फेसिलिटी आदि को छोड़कर सभी निर्माण तथा विध्वंस के कार्य प्रतिबंधित रहेंगे।
500 नई पर्यावरण बसें चलाने का आदेश दिया गया है। इस दौरान दिल्ली में मैकनिकल रोड स्वीपिंग, वाटर स्प्रीकलिंग पर फोकस किया जाएगा। फायर बिग्रेड की जो गाड़ियां हैं, उनका हॉट स्पॉट पर वाटर स्प्रीकलिंग के लिए इस्तेमाल जारी रहेगा। हमारी कोशिश रहेगी कि दिल्ली में जो प्रदूषण का स्तर घट रहा है, वह आगे भी जारी रहे।


