दिल्ली में सीलिंग के विरोध में व्यापारियों का महाबंद
सीलिंग पर विवाद कम होता नजर नही आ रहा है।

नई दिल्ली। सीलिंग पर विवाद कम होता नजर नही आ रहा है। सीलिंग पर व्यापारियों की मांग ना माने जाने पर आज व्यापारी सीलिंग के खिलाफ दिल्ली बंद करेंगे। व्यापारियों और मार्केट एसोसिएशन ने दिल्ली में चल रही सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में आज सभी बाजार बंद रखने का फैसला किया है।
दिल्ली के कई छोटे-बड़े बाजारों में व्यापारी सीलिंग के विरोध में आज धरना भी देंगे। जिसमें सबसे बड़ा धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आर्य समाज रोड पर होगा। सीटीआई के संयोजक बृजेश गोयल के मुताबिक, दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ 100 से अधिक शवयात्रा निकाली जाएंगी।
आपको बता दें कि करोल बाग में 'व्यापारी पंचायत' के नाम से व्यापारियों की एक बैठक का भी आयोजन किया जाएगा।
कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सिंह से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया। कैट ने बताया कि सिंह ने स्वीकार किया कि सीलिंग व्यापारियों के लिए एक बड़ी समस्या है और वे स्वयं इसे लेकर बहुत चिंतित हैं। सरकार सीलिंग से निपटने के लिए लगातार कार्यरत है और जल्दी ही इस समस्या का स्थायी हल निकाल लिया जाएगा।


