चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के तीसरे पूर्णाधिवेशन के आयोजन का फैसला
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) की स्थाई कमेटी के 15वें सम्मेलन में शनिवार को 13वीं एनपीसी का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया

बीजिंग। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) की स्थाई कमेटी के 15वें सम्मेलन में शनिवार को 13वीं एनपीसी का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 13वीं एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन का आयोजन अगले साल पांच मार्च को पेइचिंग में होगा। सम्मेलन में लिए गए निर्णय में सुझाव दिया गया है कि 13वीं एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा, वर्ष 2019 राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास योजना के कार्यान्वयन की स्थिति, वर्ष 2020 राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की योजना के मसौदे की रिपोर्ट और वर्ष 2020 राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की योजना के मसौदे की समीक्षा की जाएगी।
इसमें कहा गया है कि वर्ष 2019 केंद्रीय और क्षेत्रीय बजट के कार्यान्वयन की स्थिति, वर्ष 2020 केंद्रीय और क्षेत्रीय बजट के मसौदे की रिपोर्ट और वर्ष 2020 केंद्रीय और क्षेत्रीय बजट के मसौदे की समीक्षा की जाएगी। चीन लोक गणराज्य के सिविल कोड के मसौदे पर विचार करने के बारे में एनपीसी की स्थाई कमेटी के प्रस्ताव की समीक्षा की जाएगी, एनपीसी की स्थाई कमेटी की कार्य रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी, सर्वोच्च लोक अदालत की कार्य रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी और सर्वोच्च प्रक्यूरोटोरेट की कार्य रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी।


