निकाय चुनाव में दावेदारों की किस्मत का फैैसला स्क्रीनिंग समिति को सौपा
विद्यासागर सोनकर के पार्षदों और मेयर पद के दावेदारों से मुलाकात और आवेदन स्वीकार करने का दौर समाप्त होने के बाद अब इन दावेदारों की किस्मत का फैैसला स्क्रीनिंग समिति को सौप दिया है।

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में निकाय चुनाव के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के महामंत्री विद्यासागर सोनकर के पार्षदों और मेयर पद के दावेदारों से मुलाकात और आवेदन स्वीकार करने का दौर समाप्त होने के बाद अब इन दावेदारों की किस्मत का फैैसला स्क्रीनिंग समिति को सौप दिया है।
झांसी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं के बीच इस बार दिखायी दिये जबरदस्त उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्षद पद के लिए जहां लगभग साढे तीन सौ आवेदन प्राप्त हुए वहीं एक महापौर के पद के लिए 38 आवेदन दिये गये हैं। इस सीट को इस बार अनारक्षित घोषित किये जाने के बाद से ही नेताओं के बीच पार्षद और महापौर का पद प्राप्त करने की एक होड़ सी दिखायी देने लगी।
आवेदनों की इतनी बड़ी संख्या ने भाजपा के सामने उम्मीदवार के चयन की बड़ी समस्या भी खडी कर दी है। पार्टी की ओर से निकाय चुनाव के प्रभारी सोनकर ने चार दिनों तक सभी दावेदारों से न केवल मुलाकात की बल्कि विकास को लेकर प्रत्येक दावेदार के विचार जाने और पार्टी में उनकी सेवाओं का आकलन भी किया।
उम्मीदवारों के चयन के लिए गठित स्क्रीनिंग समिति में प्रभारी विद्यासागर सोनकर, सह प्रभारी देवेंद्र सिंह, समन्वयक सुबोध गुबरेले के अलावा सांसद और विधायक भी शामिल होंगे।


