Begin typing your search above and press return to search.
मक्का मस्जिद बम ब्लास्ट मामले में आज आएगा फैसला
हैदराबाद में मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में आज 11 साल बाद आज आएगा फैसला

नई दिल्ली । हैदराबाद में मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में आज 11 साल बाद आज आएगा फैसला । आरोपी असीमानंद ने राष्ट्रवादी कोर्ट में लाया गया ।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में विस्फोट से जुड़े मामले में सजा सुनाई जा सकती है। हैदराबाद में हुए इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी ।
Meeca Masjid blast verdict: Accused Aseemanand brought to Namapally Court #Hyderabad pic.twitter.com/xMtUBwBSkO
— ANI (@ANI) April 16, 2018
आपको बता दें की साल 2007 में जुमे की नमाज के दौरान ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में 18 मई 2007 को ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 58 लोग घायल हुए थे।
Next Story


