एक नगरपालिका व पांच नगर पंचायत प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला आज
एक नगर पालिका और पांच नगर पंचायत के चुनाव की मतगणना की सभी मतदान केन्द्रों पर आज सुबह आठ बजे से होगी

ग्रेटर नोएडा। एक नगर पालिका और पांच नगर पंचायत के चुनाव की मतगणना की सभी मतदान केन्द्रों पर आज सुबह आठ बजे से होगी। दादरी, दनकौर, रबूपुरा, जेवर, बिलासपुर, जहांगीरपुर में मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई। तीन से चार चरणों में मतगणना की जाएगी। मतगणना की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी व सभी केन्द्रों की वीडियों रिकॉडिंग कराई जाएगी। सभी केन्द्रों पर पुलिस अधिकारी में क्षेत्राधिकारी की नियुक्त किया गया है।
जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के नियम के अनुसार किसी भी विजयी प्रत्याशी को जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी गई है। जिलाधिकारी बीएन सिंह व एसएसपी लव कुमार ने गुरुवार मतगणना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय निकायों की मतगणना के सभी केन्द्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
प्रत्याशियों के साथ एक ही एजेंण्ट मौजूद रहेगा। कोई भी मतगणना स्थल पर मोबाइल लेकर नहीं जा सकता है। अध्यक्ष और सदस्य दोनों पदों की गणना एक साथ होगी। दादरी नगर पालिका का मिहिर भोज इण्टर कॉलेज दादरी, बिलासपुर व दनकौर का किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर, जेवर, जहांगीरपुर व रबूपुरा नगर पंचायत का जेवर में जनता इण्टर कॉलेज में मतगणना होगी।
>> दनकौर में 5 टेबल पर अध्यक्ष पद पर और 5 टेबल पर सदस्य पद पर मतगणना की जाएगी। दनकौर में चार चरणों में मतगणना की जाएगी।
>> बिलासपुर में 5 टेबल अध्यक्ष पद पर और 5 सदस्य पद पर मतगणना होगी। दोनों पदों की गिनती एक साथ होगी। बिलासपुर में वार्ड संख्या 9, 10, 11 की मतगणना तीसरे चरण में पूरी होगी।
>> जेवर में 12 टेबल में अध्यक्ष पद पर और 12 टेबल पर सदस्य पद पर मतगणना की जाएगी। दोनों पदों पर एक साथ मतगणना शुरू की जाएगी। जेवर में पंाच चरणों में मतगणना को पूरा किया जाएगा।


