उप्र में किसानों के साथ छल हो रहा : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों का अपमान करने और उनके साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने किसान हित की बात को केवल विज्ञापनों तक सीमित रखा है

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों का अपमान करने और उनके साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने किसान हित की बात को केवल विज्ञापनों तक सीमित रखा है और जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया जा रहा। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि किसानों को कर्जमाफी के नाम पर भी छला गया।
उत्तर प्रदेश भाजपा ने किसान हित की बात केवल विज्ञापन और बिलबोर्ड तक सीमित कर रखी है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 25, 2019
किसानों को उनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा। बिजली ढंग से आती नहीं मगर उनके बिजली के बिल बढ़ा दिए गए। कर्जमाफी के नाम पर छला गया। और उनका अपमान भी किया जा रहा है।https://t.co/RBARVj9vfC
प्रियंका ने कहा, "उत्तर प्रदेश भाजपा ने किसान हित की बात केवल विज्ञापन और बिलबोर्ड तक सीमित कर रखी है। किसानों को उनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा। बिजली ढंग से आती नहीं मगर उनके बिजली के बिल बढ़ा दिए गए। उन्हें कर्जमाफी के नाम पर छला गया और उनका अपमान भी किया जा रहा है।"


