राजस्थान में प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर ऋण माफी शिविर
राजस्थान में किसानों के पचास हजार रूपये तक के सहकारी ऋणों की माफी के लिये प्रदेश के सभी जिलों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर चार जून से ऋण माफी शिविर आयोजित किये जायेंगे

जयपुर । राजस्थान में किसानों के पचास हजार रूपये तक के सहकारी ऋणों की माफी के लिये प्रदेश के सभी जिलों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर चार जून से ऋण माफी शिविर आयोजित किये जायेंगे।
प्रमुख सहकारी सचिव अभय कुमार ने बताया कि दाे दिवसीय इन शिविरों में सबंधित जिला प्रभारी मंत्री एवं जिला प्रभारी सचिव उपस्थित रहेंगे। प्रदेश में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 31 मई को बांसवाड़ा जिले से किया था।
उन्होंने बताया कि राजस्थान फसल ऋण माफी योजना, 2018 के तहत सभी बैंकों यथा सार्वजनिक, प्राईवेट, सहकारी बैंक इत्यादि के पदाधिकारी, कार्मिक एवं पेंशनर्स किसानों को योजना से अलग कर दिया गया है। ऐसे किसानों को ऋण माफी का लाभ नहीं मिलेगा। इसी प्रकार राज्य एवं केन्द्रीय स्वायत्तशासी संस्थाओं एवं सार्वजनिक उपक्रमों के पदाधिकारी, कार्मिक एवं पेंशनर्स किसान भी इस योजना के पात्र नहीं माने जायेंगे। इसके अलावा पंचायतीराज संस्थाओं के कार्मिक एवं पंचायत समिति के वर्तमान प्रधान और जिला परिषद के वर्तमान जिला प्रमुख किसान भी योजना के पात्र नहीं होंगे।
अपेक्स बैंक के प्रबन्ध निदेशक विद्याधर गोदारा नेे बताया कि सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबन्ध निदेशकों एवं संबंधित अधिकारियों को आयोजित होने वाले ऋण माफी शिविरों के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिये गये है।


