Begin typing your search above and press return to search.
पति के सफल होने पर ही देबिना करेंगी फिल्मों का रुख
टेलीविजन अभिनेत्री देबिना बनर्जी का कहना है कि एक बार उनके पति बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल कर लें तो फिर वह भी फिल्मों में हाथ आजमाने की कोशिश करेंगी
मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री देबिना बनर्जी का कहना है कि एक बार उनके पति बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल कर लें तो फिर वह भी फिल्मों में हाथ आजमाने की कोशिश करेंगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पति की तरह फिल्मों में काम करना चाहेंगी? इस पर देबिना ने कहा, "यह करियर के साथ प्रयोग है। इसके लिए कड़ी मेहनत चाहिए, इसलिए मुझे लगता है कि अगर हम दोनों ने प्रयोग शुरू कर दिए तो मुश्किल होगा।" देबिना ने कहा कि दो में से एक को टेलीविजन में काम करते रहना चाहिए।
वर्ष 2008 में टेलीविजन पर 'रामायण' में सीता के रूप में नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने कहा, "एक बार वह बॉलीवुड में मुकाम हासिल कर लें तो मैं भी प्रयोग कर सकती हूं।" देबिना वर्तमान में एंडटीवी पर 'कॉमेडी दंगल' में नजर आ रही हैं।
Next Story


