Top
Begin typing your search above and press return to search.

तीन राज्यों में एक दिन में कोरोना से मृतकों की संख्या सबसे अधिक

देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु तथा कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही जो क्रमश: 288, 125, और 116 है।

तीन राज्यों में एक दिन में कोरोना से मृतकों की संख्या सबसे अधिक
X

नयी दिल्ली । देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु तथा कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही जो क्रमश: 288, 125, और 116 है।

महाराष्ट्र में जहां इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से अब तक 20037 लोग की जान जा चुकी है। वहीं तमिलनाडु में 5766 और कनार्टक में 3947 मरीज काल के ग्रास बन चुके है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में अब तक कुल 2650 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4196 लोगों की मौत हो चुकी है। देश भर में अभी तक 50921 लोगों की इस जानलेवा वायरस से जान जा चुकी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 58,525 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 26,47,663 हो गयी है। वहीं इस दौरान 941 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 50,921 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 18,19,842 हो गयी है। देश में आज सुबह कोरोना के सक्रिय मामलों में कल के मुकाबले कमी आयी है और इनकी कुल संख्या 6,76,900 रह गयी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:-

राज्य........................सक्रिय........स्वस्थ..........मौत

अंडमान-निकोबार-----1145------1226------28

आंध्र प्रदेश---------85945---201234---- 2650

अरुणाचल प्रदेश-------888------1808--------5

असम-------------21471---- 55215---- -189

बिहार-------------31059----72324------461

चंडीगढ़--------------936----- 1137-------29

छत्तीसगढ़-----------5095-----10235------141

दादरा- नगर हवेली

दमन-दीव------------445------1431--------2

दिल्ली-------------10823--- 137561---- 4196

गोवा-------------- 3760------ 7775----- 104

गुजरात----------- 14383----- 61512---- 2785

हरियाणा----------- 7014----- 39601----- 538

हिमाचल प्रदेश------ 1417------- 2720------ 19

जम्मू-कश्मीर------- 6985------- 20943---- 542

झारखंड---------- 8112-------- 14699----- 244

कर्नाटक--------- 81528------- 141491---- 3947

केरल----------- 15365--------- 28894---- 156

लद्दाख------------ 578----------- 1356----- 14

मध्य प्रदेश------- 10312--------- 34038--- 1105

महाराष्ट्र-------- 158705-------- 417123--20037

मणिपुर----------- 1921---------- 2632----- 16

मेघालय----------- 693----------- 693------ 6

मिजोरम---------- 418------------ 371------ 0

नागालैंड--------- 1964-----------1422------ 8

ओडिशा---------17430--------- 42277----- 343

पुड्डुचेरी---------- 3179---------- 4443----- 110

पंजाब---------- 10963--------- 19431----- 812

राजस्थान-------- 13816-------- 46604----- 876

सिक्किम---------- 493----------- 673------- 1

तमिलनाडु------ 54019------- 278270-----5766

तेलंगाना-------- 21420------- 70132------ 703

त्रिपुरा----------- 1859--------- 5286------- 59

उत्तराखंड-------- 3923-------- 8100------ 152

उत्तर प्रदेश------ 51537------- 100432----- 2449

पश्चिम बंगाल--- 27299--------- 86771------2428

कुल----------676900-------1919842---- 50921


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it