Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2800 के पार

प्रदेश में आज 1753 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।  इस दौरान 1552 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 18 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई

प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2800 के पार
X

रायपुर। प्रदेश में आज 1753 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस दौरान 1552 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 18 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2801 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 1753 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 2 लाख 30 हजार 956 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 04 हजार 198 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजोंकीसंख्या23हजार956 हो गई है। दुग 169, राजनांदगांव136, बालोद100, बेमेतरा48 कवधा 39,रायपुर 219,धमतरी 53, बलौदाबाजार 79,महासमुंद 59, गरियाबंद 13,बिलासपुर 149,रायगढ 167कोरबा 120,जांजगीर 60,मुंगेली 17,गौरेला पेंड्रा.मरवाही 7,सरगुजा 70,कोरिया 33सूरजपुर 40,बलरामपुर, 47,जशपुर 07बस्तर. 24,कोंडागांव 31,दंतेवाड 36,सुकमा 0,कांकेर 15,नारायणपुर 01,बीजापुर 11,अन्य राज्य. 03 संक्रमित मिले।

मंत्रालय में दूसरे दिन बिना मास्क वाले 6 कर्मचारियों को अर्थदण्ड

दूसरे दिन मंत्रालय में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान मास्क नही लगाने वाले 6 कर्मचारियों से अर्थदंड की वसूल की गई है। इसके पूर्व 25 नवम्बर को बिना मास्क लगाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए पाए जाने पर 9 कर्मचारियों को नियमानुसार फाइन कर राशि वसूल की गई थी और भविष्य में बिना मास्क लगाए पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई थी।

मंत्रालय महानदी भवन में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए जारी की गई दिशा.निर्देशों का पालन नही करने वाले कर्मियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। मंत्रालय में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।

कैट का नि:शुल्क मॉस्क वितरण

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सीजी चैप्टर और कैट की युवा टीम ने प्रदेशभर में नि: शुल्क मॉस्क वितरण अभियान का आगाज कर दिया ।कैट के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैंन ने बताया मॉस्क वितरण अभियान के अंर्तगत अभी तक राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा अंबिकापुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कांकेर, कोरिया, बिलासपुर, कवर्धा, भाटापारा, तिल्दा, धमतरी, सरायपाली एवं रायगढ़ आदि जिलों में कार्यक्रम किया गया। स्थानीय प्रशासनिक और जनप्रतिनिधी के साथ मिलकर हाट-बाजारों, सडकों, शॉपिंग कॉम्पलेक्स आदि स्थानों पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया गुप्ता द्वारा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ मिलकर मॉस्क वितरण किया गया।

बीते दिनों गंज थाना एवं मौदहापारा थाना के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना के रोकथाम एवं जनजागरण अभियान के तहत नि:शुल्क मास्क का वितरण किया। कैट सरगुजा के ईकाई अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी एवं उपाध्यक्ष के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के मिलकर मास्क वितरण किया गया।

कांकेर में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष वली मोहम्मद एवं प्रदेश मंत्री आरिफ शेखानी द्वारा जिलाधीश चंदन कुमार के साथ मिलकर मास्क का विरतण गया। उसी प्रकार अन्य जिलों में कैट टीम एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से मास्क वितरण गया।

कैट के प्रदेशाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया नि:शुल्क मॉस्क वितरण अन्य जिलों में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य कोविड-19 से बचाव, सर्तकता और रोकथाम है। जिलों में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। कैट टीम द्वारा आज एवं कल दो दिन में पूरे प्रदेश में लगभग दो लाख पच्चीस हजार मास्क का वितरण किया ।

कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने कहा कि शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए व्यापारी एवं नागरिक स्वतरू ही मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी बनाये रखे तथा समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करने की आदत डाल लेवें क्योंकि करोना से अभी लड़ाई बाकी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it