संदिग्ध हालत में तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत
खोड़ा क्षेत्र के इंदिरा विहार कालोनी में एक मकान की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर एक युवक की मौत हो गई
गाजियाबाद। खोड़ा क्षेत्र के इंदिरा विहार कालोनी में एक मकान की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर एक युवक की मौत हो गई। बुधवार सुबह कालोनी के लोगों ने खून से लथपथ युवक को बिल्डिंग के नीचे सड़क पर पड़ा देखा। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
पीड़ित परिजनों की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। पुलिस जांच कर रही है। खोड़ा की इंदिरा विहार कालोनी की गली नंबर तीन में सोबरन सिंह बघेल का मकान है। इनके मकान की तीसरी मंजिल पर सुनील पांडेय पत्नी और दो बच्चियों के साथ रहते थे। वह दिल्ली के मयूर विहार फेस दो में एक कपड़े की दुकान पर काम करते थे।
मंगलवार देर रात वह अपने कमरे में परिवार के साथ सोए हुए थे। सुबह करीब पांच बजे आसपास के लोगों ने उन्हें घर के नीचे गिरा हुआ देखा। वह रात में कब घर से नीचे गिरेए यह पता नहीं चल पाया। लोगों ने उन्हें खून से लथपथ देखकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत देखकर डाक्टरों ने उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसएचओ जेपी चौबे ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है कि रात को सोते हुआ युवक कैसे नीचे गिर गया।


