Top
Begin typing your search above and press return to search.

मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला की मौत

कोरबा ! बेटे को टिफिन पहुंचाने जा रही एक महिला की मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। मछली मारने गया एक अधेड़ पानी में डूब गया।

मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला की मौत
X

कोरबा ! बेटे को टिफिन पहुंचाने जा रही एक महिला की मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। मछली मारने गया एक अधेड़ पानी में डूब गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत उषा काम्पलेक्स के पास कोरबा-गेवरा रेलखंड में मालगाड़ी की चपेट में आकर दोपहर करीब 12 बजे पटेलपारा निवासी जेवरा बाई पटेल की मौत हो गई। वह कोतवाली के पास सब्जी विके्रता अपने बेटे के टिफिन पहुंचाने रेल लाईन जा रही थी कि उसे टे्रक पर ट्रेन आने का अभास नहीं हो पाया और चपेट में आ गई।
सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एक घटना में बांकीमोंगरा थाना अंतगर््त ग्राम सुमेधा निवासी चैतराम पिता मिलाप राम केंवट 55 वर्ष शनिवार की शाम मछली पकडऩे अहिरन नदी गया था। सुबह लोगों ने उसका शव नदी में तैरते देखा। सूचना पर पुलिस ने मर्ग पंचनामा उपरांत शव नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। आशंका जताई जा रही है कि मछली मारते वक्त नदी में गिरने और दम घुटने से मौत हुई है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
सडक़ हादसे में दो ने दम तोड़ा
कोरबा-चांपा मार्ग पर सडक़ हादसे में एक मौत हो गई। बताया गया कि बरपाली से मड़वारानी मार्ग में क्रेसर के पास बस क्रमांक सीजी 12-9724 ने स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एसी 4973 पर सवार भागवत सिदार को चपेट में लिया। बस कोरबा से चाम्पा की ओर जा रही थी और स्कूटी सवार सक्ती के पास मड़ाई मेला में शामिल होने जा रहा था कि यह हादसा हो गया। गंभीर घायल भागवत की मौत हो गई। एक अन्य घटना में ग्राम मुक्ता हरदीबाजार निवासी प्रभा देवी पति रमेश राठौर 45 वर्ष निहारिका में चिकित्सक से उपचार कराने के बाद पति के साथ टीव्हीएस एक्सल मोपेड पर सवार होकर गांव लौट रही थी कि बरमपुर चौक के पास बोलेरो चालक ने दोनों को रौंद दिया। गंभीर घायल प्रभा राठौर को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्रभा ने दम तोड़ दिया। सूचना पर रामपुर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों के सुपुर्द किया साथ ही घटना की जांच हेतु मर्ग डायरी कुसमुंडा थाने को प्रेषित की जा रही है।
नाली की दीवार से दबकर बालिका की मौत
निर्माणाधीन नाली की दीवार ढह जाने से उसके मलबे में दबकर एक मासूम की मौत हो गई। बालको पुलिस ने बताया कि चेकपोस्ट में नगर निगम द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है। चेकपोस्ट निवासी पदुम दास महंत के घर के पास भी नाली बन रही हे जिसके लिए नाली के बगल से मिट्टी खोदी गई थी। पास में ही नाली के लिए दीवार भी बनाई गई थी। पदुम दास की 10 वर्षीय पुत्री आशा महंत निर्माणाधीन नाली के पास मौजूद थी कि निर्माणाधीन दीवार का मलबा उस पर गिर पड़ा, गंभीर हालत में आशा को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया जहां परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के परिजन ने बालको थाना में अपनी शिकायत निर्माण के संबंध में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस विवेचना कर रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it