Begin typing your search above and press return to search.
दो भाई की डूबने से मौत
बिहार में शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र में बागमती नदी की पुरानी धार में आज शाम डूबने से दो सगे भाई की मौत हो गयी
शिवहर। बिहार में शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र में बागमती नदी की पुरानी धार में आज शाम डूबने से दो सगे भाई की मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि डुमरी गांव निवासी मोहम्मद शमसुल का पुत्र मो.असगर (07) और मो. आदिल (19) बागमती नदी की पुरानी धार में स्नान करने गया था ।
इसी दौरान तेज धारा की चपेट में आने से दोनों की डूबने से मौत हो गयी ।
सूत्रों ने बताया कि गोताखोरों और ग्रामीणों के सहयोग से शवों को निकाल लिया गया । घटना के विरोध में ग्रामीण उग्र हो गये जिन्हें पुलिस ने समझा कर शांत करा दिया है ।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है । इसबीच जिलाधिकारी राजकुमार ने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली चार-चार लाख रुपये देने का आश्वासन दिया है ।
Next Story


