अजमेर में करंट लगने से तीन युवकों की मौत
राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में कल देर रात तीन युवकों की फ्लैक्स फ्रेम उतारते समय बिजली के तारों से छुजाने से मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया

जयपुर । राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में कल देर रात तीन युवकों की फ्लैक्स फ्रेम उतारते समय बिजली के तारों से छुजाने से मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
हादसे की चपेट में आये चारों युवकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया तथा एक को भर्ती कर दिया।
पुलिस के अनुसार कल रात साढे नौ बजे चांगगेट स्थित मंगल टावर में चार युवक फ्लैक्स फ्रेम को उतार रहे थे तभी फ्रेम हाईटेंशन तारों को छू गया जिससे मोती लाल ,राजू लाल और राहुल अचेत होकर वही पर गिर गये तथा अर्जुन वहां
से नीचे गिर गया ।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक हीरालल सैनी और थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मोती लाल, राजू लाल और राहुल को मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस के अनुसार हादसे में मृत तीनों युवकों का आज परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जायगा।


