अस्पताल का गेट गिरने से सपा नेता नूर आलम की मौत
उत्तर प्रदेश में भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र में आज जेसीबी मशीन के धक्के से राजकीय चिकित्सालय का गेट गिरने से उसके नीचे दबकर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता नूर आलम हाशामी की मृत्यु हो गई

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र में आज जेसीबी मशीन के धक्के से राजकीय चिकित्सालय का गेट गिरने से उसके नीचे दबकर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता नूर आलम हाशमी की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय का तीन मंजिला भवन निर्माण का कार्य चल रहा था।
इसकी देखरेख के लिए ठेकेदार ने सपा नेता नूर आलम हाशमी उर्फ ‘जीतू’ को जिम्मेदारी सौंपी थी। अस्पताल के निर्माण कार्य से निकले मलबे को सपा नेता जीतू जेसीबी से हटवा रहे थे।
काम समाप्त होने के बाद जेसीबी को दूसरे नंबर गेट से निकलवा रहे थे उसी दौरान जेसीबी गेट से टकरा गई और गेट गिर गया जिससे 45 वर्षीय सपा नेता जीतू उसके नीचे दब गये और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
हादसे के बाद जेसीबी चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सपा नेता कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


