तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से सिपाही की मौत
उत्तर प्रदेश कीद राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कीद राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई। भाग रहे दोषी चालक को राहगीरों और स्थानीय लोगों ने दौडा कर पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूलत: देवरिया भाटपार रानी निवासी 56 वर्षीय अखिलेश्वर बाराबंकी के कुर्सी थानान्तर्गत डॉयल 100, पीआरवी 1724 पर तैनात थे। राजधानी में वह बाजारखाला इलाके में रहते थे। मंगलवार सुबह तकरीब 8 बजे वह मोटरसाइकिल यूपी 77 एबी 2885 से ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे।
जानकीपुरम थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 30 टी 3918) ने उनकी मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी। हादसे में सिपाही ट्रक के पहिये में फंसकर बाइक सहित दूर तक घसीटता चला गया और सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने हादसे के बाद ट्रक छोड़ भाग रहे चालक गाड़ी दौड़ाकर पकड़ा लिया औैर उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।


