सुरक्षा गार्ड की गोली लगने से हुई मौत
ईकोटेक-एक कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन साइट पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड की रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई

ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-एक कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन साइट पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड की रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कैलाश के रूप में हुई है। इस घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को फोन पर जानकारी दी। परिजन का आरोप है कि साथी सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मारकर हत्या की है। वहीं साथी गार्ड का कहना है कि मृतक व्यक्ति स्वयं बेहोश होकर जमीन पर गिरा और उसकी लाइसेंसी बंदूक से गोली चली। परिजन की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से जनपद एटा के गांव अंचलपुर निवासी कैलाश ओप्पो कंपनी की निर्माणाधीन साइट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। रविवार रात वह ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को पुलिस ने रात में ही फोन पर दे दी थी। पुलिस ने कैलाश के बेटे प्रवचन कुमार के पास फोन बताया कि उसके पिता की गोली लगने से मौत हो गई है।
पुलिस को घटना के दौरान सूचना दी गई थी खुद की बंदूक से गोली लगने की वजह से सिक्योरिटी गार्ड की मौत हुई है। वहीं सोमवार सुबह ईकोटेक-एक कोतवाली पहुंचे परिजनों ने साथी सिक्योरिटी गार्ड पर हत्या का आरोप लगाया। परिजन का आरोप है कि साथ में नौकरी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड व डंपर के एक चालक से कैलाश का विवाद हुआ था। विवाद होने के बाद कैलाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में सीओ-द्वितीय ग्रेटर नोएडा अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि गोली लगने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत हुई है।
परिजन के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।


