ट्रेलर में करंट से सरपंच की मौत
रतनपुर क्षेत्र के लालपुर ग्राम पंचायत के पास गिट्टी खाली कर रहा हाईड्रोलिक ट्रेलर का डाला विद्युत तार के संपर्क में आ गया
बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के लालपुर ग्राम पंचायत के पास गिट्टी खाली कर रहा हाईड्रोलिक ट्रेलर का डाला विद्युत तार के संपर्क में आ गया। हादसे में ट्रेलर का पकड़कर खड़े सरपंच करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं हाईटेंशन विद्युत तार के चलते ट्रेलर के चालकों में आग लग गई। टायर फटने की आवाज के बाद गांव के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी विद्युुत मंडल को दी। विद्युत कर्मियों ने तत्काल बिजली बंद कर दी। उसके बाद अंधेरे में ग्रामीणों ने ट्रेलर की आग पर काबू पाया। सरपंच को अचेतावस्था में लोग रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पंचायत के कुछ निर्माण के लिए सरपंच ने गिट्टी मंगवाई थी। जहां हादसा हो गया। घटना के बाद ट्रेलर चालक डर के मारे वहां से भाग खड़ा हुआ। रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी हुई है।
रतनपुर पुलिससे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लालपुर के सरपंच कदम सिंह पिता अधियार सिंह उम्र 40 वर्ष ने ग्राम पंचायत के कुछ निर्माण के लिए गिट्टी मंगवाया था। रात 9.30 बजे के लगभग ट्रेलर चालक गिट्टी लेकर गांव पहुंचा जहां सरपंच कदम सिंह ट्रेलर को ग्राम पंचायत भवन के पास खड़े होकर गिट्टी खाली करवा रहा था। ट्रेलर चालक डाला उठाकर गिट्टी खाली कर रहा था, तभी ऊपर लगे विद्युत तार से ट्रेलर का ट्राला छू गया। अचानक ट्रेलर में करंट आने से चालक गाड़ी से कूद गया और सरपंच करंट की चपेट में आकर वहीं पर मूर्छित होकर गिर गया।
इस दौरान ट्रेलर के चक्कों में आग लग गई। गांव के लोगों में अफरा तफरी मच गई। सरपंच को ग्रामीण तत्काल अचेतावस्था में रतनपुर अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ लालपुर पहुंचे और ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाया। रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी हुई है।


