सड़क हादसे में एक की मौत
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के चंबल नदी के बीहड़ से रेत की बजरी भरकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अाज जमसारा गांव के समीप घर के बाहर खेल रहे एक बालक को टक्कर मार दी

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के चंबल नदी के बीहड़ से रेत की बजरी भरकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अाज जमसारा गांव के समीप घर के बाहर खेल रहे एक बालक को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गया और ट्रॉली का पहिया उसके सीने पर से निकल गया।
इससे उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जमसारा गांव का वजीर खान (14) घर के बाहर खड़ा था।
तभी अटेर की ओर से रेत की बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तेजी से आई और वजीर को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से वजीर गिरा तो ट्रॉली का पहिया उसके सीने से निकल गया।
हादसे में वजीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होते देखकर गुस्साए लोग दौड़े तो ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने ट्रॉली के टायर फाड़ दिए।
हादसे के बाद भीड़ बढ़ने लगी तो लोगों ने आग लगाने की कोशिश की, लेकिन गांव से किसी ने अटेर पुलिस को सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर शांत कर दिया। सड़क दुर्घटना में मृत वजीर अपनी चार बहिनों के बीच इकलौता भाई था।
पिता परिवार के भरण-पोषण के लिए दिल्ली में नौकरी करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।


