दीवार गिरने से एक की मौत
हरियाणा में हांसी में जींद चुंगी के निकट एक फैक्टरी में चिनाई का कार्य करते समय अचानक दीवार गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई

हिसार। हरियाणा में हांसी में जींद चुंगी के निकट एक फैक्टरी में चिनाई का कार्य करते समय अचानक दीवार गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मसूदपुर गांव निवासी गोविंद एक फैक्टरी में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान मजदूरी का काम कर रहा था। अचानक दीवार गिरने के कारण गोविंद दीवार के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे तुरंत अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने गोविंद को मृत घोषित किया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। रविवार को मजदूर संगठनों और परिजनों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया और शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया।
परिजनों का कहना है कि मजदूर की मौत फैक्टरी मालिक की लापरवाही से हुई है। फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए व मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए व परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए।


