एम्बूलैंस के रैली में फंसने के कारण हुई नवजात की मौत : विज
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि सोनीपत में नवजात बच्चे की मौत इसे अस्पताल ले जा रही एम्बुलैंस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल रैली में फंसने के कारण हुई

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि सोनीपत में नवजात बच्चे की मौत इसे अस्पताल ले जा रही एम्बुलैंस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल रैली में फंसने के कारण हुई।
श्री विज ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नवजात बच्चे के अभिभावक, एम्बुलेंस चालक तथा चिकित्सकों के बयान दर्ज किए गए है जिन्होंने माना है कि एम्बुलेंस साइकिल रैली के कारण आगे नहीं बढ़ पाई और करीब आधा घंटा देरी से नागरिक अस्पताल पहुंची। उन्हाेंने कहा कि अनेक टीवी चैनलों ने एम्बुलैंस को रैली में फंसे हुये दिखाया है।
स्वास्थय मंत्री ने कहा कि डा0 तंवर को अपनी गलती माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस और जिस अस्पताल में नवजात की जन्म हुआ वहां सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद थीं इसलिए कांग्रेस नेता अपने ऊपर लगे आरोपों से बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिये गठित एसआईटी की रिपोर्ट आने पर ही उचित कार्रवाई की जाएगी।


