निमोरा में बच्ची की मौत, उच्च स्तरीय जांच की मांग : आप
आम आदमी पार्टी ने आज निमोरा में हुई 12 साल की बच्ची के परिजनों से मुलाकात किए व उनके आग्रह पर पुलिस चौकी सिलतरा जाकर इस पूरे मामले पर गंभीरता से जांच करने का आग्रह किया है
रायपुर। आम आदमी पार्टी ने आज निमोरा में हुई 12 साल की बच्ची के परिजनों से मुलाकात किए व उनके आग्रह पर पुलिस चौकी सिलतरा जाकर इस पूरे मामले पर गंभीरता से जांच करने का आग्रह किया है ।
12 साल की बच्ची का शव उसके घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर धनेली तालाब में मिला है। पुलिस प्रथम दृष्टिकोण से इसे पानी मे डूबने से मौत बता रही है। वहीं आम आदमी पार्टी के ने इस पूरे घटना को हत्या के संदेह से देख रही है। पार्टी के नेताओ का कहना है की जिस 12 साल की बच्ची की डूब कर मौत बतायी जा रही है उसे तैरना आता था व पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा है कि उसकी मौत 10 से 12 घंटे पहले हुई है।यदि यह सच है तो लापता होने के लगभग 20 घंटे पहले वो कंहा थी। यह जांच का विषय है और भी बहुत सी बात है जो इस घटना पर कुछ और सोचने पर मजबूर करती है। परिजनों से मुलाकात में बताया गया कि वह अपने घर से स्कूल व आस पड़ोस में ही रहती थी।लेकिन वह घर से 3 किलोमीटर दूर मेन हाइवे में कैसे पहुँच गयी ।
आप नेता उत्तम जायसवाल ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस मामले पर सोमवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात का समय भी लिया मांगा गया है ।आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल मे अनुषा जोसेफ कमल कांत साहू ,संतोष दुबे,प्रदुम्न शर्मा,अर्जुन साहू ,राणा साहू ,विशाल मेरिशा शामिल थे।


