हिरासत में किसान की मौत निंदनीय : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने पर किसान को हिरासत में रखने और इस दौरान प्रताड़ना के कारण उसकी मौत

नयी दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने पर किसान को हिरासत में रखने और इस दौरान प्रताड़ना के कारण उसकी मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
श्रीमती वाड्रा ने रविवार को ट्वीट किया “उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाए और बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों को जेल में डाल कर प्रताड़ित किया जा रहा है। बदायूँ के किसान बृजलाल जी के साथ घटी घटना निंदनीय है। उनके परिवार को मुआवजा मिले और किसी भी किसान को प्रताड़ित नहीं किया जाए।”
उप्र भाजपा सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाए और बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों को जेल में डाल कर प्रताड़ित किया जा रहा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 6, 2019
बदायूँ के किसान बृजलाल जी के साथ घटी घटना निंदनीय है। उनके परिवार को मुआवजा मिले और किसी भी किसान को प्रताड़ित नहीं किया जाए।https://t.co/agMhEqU4Vb
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बदायू में बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने पर किसान को हिरासत में रखा गया जहां उसकी मौत हो गयी।


