आरक्षक की सड़क हादसे में मौत
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पदस्थ उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के एक आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पदस्थ उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के एक आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई।
कोतवाली थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि भिंड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 92 पर देहात थाना क्षेत्र के दीनपुरा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने कोतवाली में पदस्थ बाइक सवार आरक्षक धर्मेंद्र पाल (26) को कल देर शाम टक्कर मार दी।
हादसे के बाद आरक्षक को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
आरक्षक का परिवार इटावा में रहता है, जिन्हें पुलिस ने हादसे की खबर दी है।
पुलिस के मुताबिक आरक्षक धर्मेंद्र और एक अन्य आरक्षक देवेंद्र सिंह कल दीनपुरा गांव में वारंट की तामील कराने गए थे।
दीनपुरा से देवेंद्र किसी दूसरे वाहन से वापस आ गए, वहीं धर्मेंद्र अपनी बाइक से आ रहे थे।
नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरक्षक का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया और आरक्षक सडक पर बैठी गाय के ऊपर गिर गए। सिर पर गंभीर चोट के कारण आरक्षक को बचाया नहीं जा सका।


