यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में ऑस्ट्रेलिया मूल के युवक की मौत
दनकौर कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बस में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी

ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बस में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि रोडवेज बस के बराबर में चल रहे बाइक से टकरा गई। टक्कर के कारण बाइक सवार ऑस्ट्रेलियाई मूल एक युवक की मौत हो गई।
इसी दौरान एक स्कूल बस भी ने पीछे से रोडवेज बस में टक्कर मार दी और बस में बैठी एक छात्रा भी घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि अलग-अलग बाइकों से चल रहे तीन विदेशी साथी आगरा घूमने जा रहे थे। तीनों दिल्ली से बाइक किराए पर लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे से होते हुए आगरा घूमने जा रहे थे। विदेशी की अस्पताल पहुंचते समय मौत हो गई जबकि साथ जा रहे दो साथी चोटिल नहीं हुए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आस्ट्रेलिया दूतावास में मामले की जानकारी दे दी है।
दनकौर कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुबह 8 बजे कोहरा अधिक होने और तेज रफ्तार चल रहे ट्रक की टक्कर रोडवेज बस से हो गई। रोडवेज बस के बराबर में चल रहे एक बाइक सवार विदेशी चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इसी दौरान रोडवेज बस के पीछे से आ रही एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी जिसके कारण बस सवार एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा विश्वविद्यालय के सामने एक ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी जिसके कारण बस के साथ चल रहे बाइक सवार आस्ट्रेलिया निवासी मैथ्यू एटोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मैथ्यू को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डाक्टरों ने मैथ्यू एंटोनी को मृत्यु घोषित
कर दिया।
पुलिस ने बताया कि उसके अलग बाइक से साथ चल रहे आस्टे्रलिया निवासी वैन्नेट कोविल्ट व एन कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने विदेशी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आस्टे्रलिया दूतावास में घटना की जानकारी दे दी।
दनकौर प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली ने बताया कि रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर की चपेट में बाइक सवार विदेशी मैथ्यू एंटीनो की मौत हो गई। हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचवाया।
स्कूल बस ने पीछे से मारी रोडवेज बस में टक्कर
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में एक स्कूल बस सवार छात्रा भी घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि कोहरे के कारण हादसे का शिकार हुई रोडवेज बस को पीछे से आ रही स्कूल बस का चालक नहीं देख पाया था।
स्कूल बस में सवार छात्रा नेहा पाल घायल हो गई। रोडवेज बस चालक धर्मेन्द्र और परिचालक पुष्पेन्द्र और बस में सवार महिला यात्री राजेश्वरी घायल हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका ईलाज चल रहा है। पूलिस ने मौके से सभी वाहनों को हटवाकर जाम को खुलवाया।


