मोटरसाइकिल से गिरकर घायल एक युवक की मौत
जिला मुख्यालय से 10 कि. मी. दूर रायपुर मार्ग पर स्थित बाक्साइड क्रषर प्लांट कंदोई ट्रांसर्पोट के पास मोटर साइकिल सवार ग्राम जौंग निवासी

बेमेतरा । जिला मुख्यालय से 10 कि. मी. दूर रायपुर मार्ग पर स्थित बाक्साइड क्रषर प्लांट कंदोई ट्रांसर्पोट के पास मोटर साइकिल सवार ग्राम जौंग निवासी युवको के अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे संजीवनी एम्बुलेन्स 108 की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान युवक सोमनाथ बेलदार पिता फिरतु बेलदार उम्र 23 वर्ष की मौत हो गयी। मामले में मर्ग कायम कर सिटी कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारीनुसार सभी युवक ग्राम जौंग से मटका आये हुये थे, जहां से शनिवार- रविवार के दरमियानी रात्रि 2.40 बजे अपनी बाईक द्वारा गृह ग्राम जौंग लौट रहे थे कि कंदोई ट्रांसर्पोट के समीप अपनी बाईक से नियंत्रण खोकर सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गयेे।
राहगिरों की सूचना पर एम्बुलेन्स 108 से घायल युवक विनोद साहू, योगेष बेलदार, लीलाधर एवं सोमनाथ को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु पहुंचाया गया। जिसमे से सोमनाथ बेलदार की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी, वहीं शेष युवको का उपचार जारी है।


