पत्थर गिरने से एक श्रद्धालु की मौत
जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने से अाज एक श्रद्धालु की मौत हो गई
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने से अाज एक श्रद्धालु की मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि जम्मू निवासी 50 वर्षीय भूषण कोटवाल गंदेरबल जिले में बालटाल-अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बरारीमग इलाके से गुजर रहे थे।
इसी दौरान एक चट्टानी पत्थर गिर गया, जिसके नीचे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
भूषण को तत्काल बालटाल आधार शिविर अस्प्ताल ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इससे पहले अमरनाथ यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक सहायक उपनिरीक्षक का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
राजस्थान के जोधपुर निवासी आईटीबीपी के 42 वीं बटालियन के संजुन सिंह.42. को बरारी मार्ग पर जबरदस्त दिल का दौरा पड़ा।
संजुन को तत्काल बालटाल अस्पताल ले जाया गया ,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


