पहाड़ी कोरवा छात्रा की करंट से मौत
सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी कोरवा आश्रम भटको में रहने वाली एक 10 वर्षीय छात्रा छात्रावास से भागते समय पास के खेत में बिछे तरंगित तार की चपेट में आ गई
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी कोरवा आश्रम भटको में रहने वाली एक 10 वर्षीय छात्रा छात्रावास से भागते समय पास के खेत में बिछे तरंगित तार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रावास अधीक्षिका की प्रताडना से भयभीत सात छात्राएं आश्रम से भाग रही थी तभी खेत मे बिछे तार की चपेट में आने से एक छात्रा बुरी तरह झुलस गई। छात्रा को झुलसता देख उसके साथ भाग रहे अन्य छ: छात्राएं डरकर वापस छात्रावास लौट गई और घटना की जानकारी रसोईया को दी। रसोईया ने तुरंत इसकी सूचना छात्रावास अधीक्षका व अन्य को दी। छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना की खबर लगते ही आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त जेआर नागवंशी मौके पर पहुंचे और प्रथमत: जांच में अधीक्षिका व होमगार्ड की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 5 बजे के आसपास भटको आश्रम की 10 वर्षीय छात्रा सुशीला अपनी अन्य 6 साथी छात्राओं के साथ आश्रम से भाग रही थी और सबसे आगे सुशीला ही थी, जिससे व खेत में बिछे तरंगित तार की चपेट में आ गई। सुशीला बागपनी करदना की रहने वाली थी। ये सभी छात्राएं शासकीय आश्रम की टूटी खिड़की से निकलकर भागी, लेकिन इस घटना के बाद सभी वापस आश्रम आ गई। बताया जा रहा है कि आश्रम के खिड़की से जब सभी 7 छात्राएं भाग रही थी, जहां खेत के पंप को चलाने के लिए किसानों द्वारा बिछाए गए 3 तरंगित तार में झुलसने से सुशीला की मौत हो गई। इधर सुशीला को झुलसा देख बाकी छात्रा आश्रम वापस आ गई और वापस आकर आश्रम की रसोइयां को बताया जिसके बाद उसने घटना के जानकारी अपने रूम में सो रही अधीक्षका को दी, हालांकि जब तक सुशीला को अस्पताल लाया गया, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल खिड़की के टूटे हुए दो राड की वजह से यह हादसा हो गया। खिड़की में दो राड नहीं था और उसी से भाग कर ये छात्राएं खेत में पहुंची थी। बताया जा रहा है कि जिस तार की करंट से छात्रा की मौत हुई है वह अवैध रूप से लगाया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अम्बिकापुर बतौली विकासखंड के भटको पहाड़ी कोरवा आश्रम से भाग रही छात्रा की मौत के मामले में छात्रावास अधीक्षिका मंजू देवी और होमगार्ड हेमवती राजवाड़े को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यालय से आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त जेआर नागवंसी तुरंत ही मौके पर पहुंचे और मौके पर पूछताछ करने और तथ्यों को देखने के बाद अधीक्षिका और होमगार्ड को निलंबित करने की कार्यवाही प्रस्तावित की है। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर अधीक्षिका और होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है, वही पम्प कनेक्शन वैध था या अवैध था इसकी जांच पुलिस कर रही है। श्री नागवंशी ने कहा कि छात्र बीमा योजना का लाभ परिजनों को दिलाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
छात्राएं दहशत में-थाना प्रभारी
छात्रा की करंट से मौत के मामले में बतौली थाना प्रभारी दीपक कुमार साहू ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बहरहाल सभी छात्राएं डरी व सहमी हुई हैं। छात्राएं आखिर क्यों भाग रही थी। छात्राओं के बयान के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पायेगी, अन्य सभी तथ्यों की भी जानकारी ली जायेगी।


