पिकनिक मनाने गए बच्चे की डूबने से मौत
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के निरार थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए एक परिवार की तीन बच्चियां झरने में बह गयी, इनमें से एक की डूबने से मौत हो गयी जबकि दो बच्चियों को बचा लिया गया है
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के निरार थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए एक परिवार की तीन बच्चियां झरने में बह गयी, इनमें से एक की डूबने से मौत हो गयी जबकि दो बच्चियों को बचा लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक परिवार टिकटोली दुमदार (जैनतीर्थ) स्थल पर पिकनिक मनाने गया हुआ था।
उसी दौरान परिवार की तीन बच्चियां वहां झरने में नहाने के लिए पानी में उतर गयीं।
उसी समय संतुलन बिगड़ने वे पानी में बहने लगीं, इसी बीच दो बच्चियों को ग्रामीणों ने तत्काल बचा लिया, लेकिन एक बच्ची बह गयी।
उसका शव पुलिस ने देर रात्रि ढूंढ निकाला।
बताया गया है कि मुरैना के दत्तपुरा निवासी वसीम बेग अपने परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ कल पिकनिक मनाने निरार थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध जैनतीर्थ स्थल टिकटोली दुमदार गए थे।
कुछ लोग वहां पहाड़ से गिरने वाले पानी का आनंद ले रहे थे। तभी सबीना, सलोनी बेग और आरजू बेग झरने के पानी में बहने लगी।
इस बीच वहां मौजूद ग्रामीणों ने सबीना और सलोनी को तो बचा लिया, लेकिन आरजू बेग बह गयी।
देर रात तक उसकी तलाश की गयी लेकिन पता नहीं चल सका था।
हालांकि बाद में पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया।


