Begin typing your search above and press return to search.
भिंड के बागेश्वर धाम में भगदड़ में एक मौत, भविष्य जानने पहुँचे थे लोग
मध्य प्रदेश के भिंड के दंदरौआ धाम में हादसा हो गया है। यहाँ बागेश्वर सरकार ने कथा दरबार लगाया था। भारी भीड़ व अव्यवस्था के चलते मची भगदड़ में एक महिला की कुचलकर मौत हो गई।

गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर/ भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अंतर्गत आने वाले दंदरौआ धाम में बागेश्वर सरकार के कथा दरबार आयोजित किया था। जहां भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया है। मुरैना से बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुँची एक महिला की वहाँ उमड़ी भीड़ में कुचलने की वजह से मौत हो गई है। इस घटना में 4 से 5 लोग घायल हो गए हैं।
आपको बता दें कि हर मंगलवार को दंदरौआ सरकार के दर्शन को हजारों की संख्या में श्रद्धालु दंदरौआ धाम पहुंचते हैं। ऊपर से इन दिनों बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन भी चल रहा है। इसकी वजह से बेकाबू भीड़ दंदरौआ धाम पर टूट रही है। मंगलवार को मुरैना की रहने वाली कृष्णा बंसल अपने परिवार के साथ दंदरौआ धाम पहुंची थीं लेकिन मंदिर के गेट पर बेकाबू भीड़ ने उन्हें पैरो तले रौंद दिया और उनकी मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने प्रशासन पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया है।
प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो इस हादसे के पीछे प्रशासन की अव्यवस्था है। वह ना तो भीड़ को कंट्रोल कर पा रहे हैं और ना ही डॉक्टर या स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाए हैं। भीड़ इतनी बेकाबू थी कि गिरने पर काफी समय तक एक महिला उठ नहीं पाईं और कई लोग इस भीड़ में कुचल गए। इसमें से 2-3 को तो उन्होंने खुद बचाया। एक घायल श्रद्धालु को भिंड भेजा गया है और बाकी घायलों को मामूली चोटें है। बागेश्वर दरबार से सकुशल लोटी मुरार ग्वालियर निवासी लक्ष्मी व सुनन्दा के परिजन ने बताया कि वहॉं पर पूरी तरह अव्यवस्था थी जिसके चलते हादसा हुआ है। अभी मौत का आंकड़ा बढ़ने की बात भी प्रत्यक्षदर्शी कह रहे हैं।
Next Story


