डासना जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के डासना जेल में बंद विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के डासना जेल में बंद विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र निवास जावेद केशव लूट के मामले में जेल में बंद था।
पुलिस ने उसे 16 सितंबर को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कल रात जावेद को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गयी।
जावेद के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले जेल में उसकी अन्य कैदियों के साथ मारपीट हुई थी जिसके कारण जावेद को गंभीर चोटें आई थीं लेकिन जेल प्रशासन ने सही समय पर उचित उपचार नहीं कराया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अधिकारि और जेल अधीक्षक कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


